हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम किया घोषित
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 03:04 PM (IST)
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित कर दिय़ा है। जानाकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च, 2024 में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, जबकि परीक्षा परिणाम मई में घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें- भुंतर में कई दिनों से नहीं उठाया जा रहा कचरा, लगे ढेर, लोग हुए परेशान
इस दौरान अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाने का मौका दिया गया था। इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन की जानकारी के लिए 01892-242158 और पुनर्निरीक्षण के लिए 01892-242122 पर संपर्क कर सकते हैं।