10वीं के Result में लड़कियों ने मारी बाजी, बिलासपुर रहा अव्वल

Tuesday, May 09, 2017 - 05:23 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को मार्च 2017 में संचालित 10वीं के परीक्षा परिणाम में भी लड़कियों का दबदबा रहा है। मैरिट में पहले 10 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है और 8 स्थानों पर लड़कों ने। पहले, दूसरा तथा तीसरे स्थान पर लड़कियों का दबादबा रहा है। 10वीं के रिजल्ट में एक बार फिर सरकारी स्कूल पिछड़ते हुए दिखाई दिए हैं।

सिरमौर, कांगड़ा, ऊना व मंडी भी मैरिट में जगह पाने में सफल
बताया जाता है कि मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के 7 छात्र मैरिट में स्थान पाने में कामयाब रहे हैं। पहला स्थान भी मिनर्वा स्कूल की छात्रा ईशा चैहान ने पाया है। वहीं बिलासपुर जिले ने इस बार 10वीं के रिजल्ट में बाजी मारी है। पहले दस स्थानों पर रहे छात्रों में 12 छात्र इसी जिला से संबंधित हैं। वहीं सिरमौर के दो छात्र, कांगड़ा के 5, हमीरपुर के 3 और ऊना के भी 5 छात्र मैरिट में जगह हासिल करने में कामयाब रहे हैं, साथ ही मंडी जिला से एक छात्र मैरिट में जगह बनाने में सफल हुआ है। बाकि जिलों को पहले दस स्थानों में जगह नहीं मिली है।