डीजल न मिलने से इन चार स्थानों पर 108 एंबुलेंस सेवा ठप्प

Thursday, Oct 18, 2018 - 02:57 PM (IST)

शिलाई (रोबिन): शिलाई के सरकारी अस्पताल में एंबुलेंसों में डीजल की कमी के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। करीबन पिछले दो-तीन दिनों से डीजल की कमी के कारण एंबुलेंस अस्पताल में खड़ी है। जिसके चलते कई दिनों तक कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन से डीजल मांगने के लिए हड़ताल भी करनी पड़ी।लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया, जिसके कारण दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही दूरदराज शिलाई की दोनों एंबुलेंस कल से खड़ी हैं।


कफोटा, सतौन और माजरा में एंबुलेंस खड़ी है जबकि प्रशासन मूक बधिर बना हुआ है। अगर कोई घटना या हादसा होता है तो कौन जिम्मेदारी लेगा। सरकार भी हाथ पर हाथ रखकर खामोश है। आखिर कब कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसका जबाब किसी के पास नहीं है। 
 

Ekta