हेलीकॉप्टर उड़ानो में 107 लोगों ने किया रोहतांग दर्रा आर-पार

Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:58 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लिए तीन हेलीकॉप्टर उड़ानों में 107 लोगों ने रोहतांग दर्रा आर पार किया जिसमें पहली उड़ान भुंतर उदयपुर भुंतर के बीच हुई जिसमें भुंतर से 20 यात्री उदयपुर पहुंचे और उदयपुर से 20 यात्री भुंतर पहुंचे। वहीं दूसरी उड़ान में भुंतर बारिंग भूतर के बीच हुई जिसमें भुंतर से 18 यात्री बारिंग पहुंचे और बारिंग से तारा यात्री भुंतर पहुंचे। वहीं तीसरी उड़ान भुंतर सिंगरी भुंतर के बीच हुई जिसमें भुंतर से 13 यात्री स्टिंग री पहुंचे और डिग्री से 19 यात्री भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे। 

वहीं जी के द्वारा तीन हलकट उड़ानों का शेड्यूल जारी करने के बाद तीनों हेलीकॉप्टर उड़ाने सफल हुई जिसमें जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लोगों ने हवाई उड़ाने होने से राहत की सांस ली है। वहीं भुंतर एयरपोर्ट लाइजनिंग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनजाति जिला के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा हवाई उड़ानों का शेड्यूल आज के लिए जारी किया था जिसमें 3 हवाई उड़ानों में 107 यात्रियों ने रोहतांग दर्रा आर पार किया है उन्होंने कहा कि फिलहाल जीएडी के द्वारा आगामी शेडूल नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लिए करीब 500 लोगों ने हवाई उड़ानों के लिए आवेदन किया है।

Edited By

Simpy Khanna