107 अभ्यर्थियों ने दिए रात 3 बजे तक NIT में गैस्ट फैकल्टी के इंटरव्यू

Wednesday, Jul 11, 2018 - 01:04 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.) हमीरपुर में विभिन्न विषयों के लिए गैस्ट फैकल्टी के इंटरव्यू गत दिवस रखे गए थे, जिसमें कुल 107 अभ्यर्थियों ने इलैक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के विषय में अपना इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू 9 जुलाई को सुबह 9 बजे शुरू हुआ और रात के 3 बजे तक चला। करीब 18 घंटे तक चली इस इंटरव्यू प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और इसके आयोजन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर इंटरव्यू इतना लंबा चलना था तो इसे 2 दिन में करवाया जाना चाहिए था।


एन.आई.टी. के रजिस्ट्रार सुशील चौहान का कहना है कि गैस्ट फैकल्टी के लिए जो इंटरव्यू लिया गया, वह वॉकिंग इंटरव्यू होता है तथा इसमें 107 अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे, जिनका एक साथ ही इंटरव्यू लेना पड़ा। इसलिए इंटरव्यू प्रक्रिया रात के 3 बजे तक चली। 

Ekta