105 विदेशी पक्षी व 16 कौवे मृत मिले

Thursday, Jan 14, 2021 - 11:54 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील के वन्य जीव अभ्यारण्य में एवियन इनफ्लुएंजा बर्ड फ्लू का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगा है। इससे पहले पौंग झील में रोजाना 300 के करीब मेहमान परिंदों की फ्लू से मौत हो रही थी। पक्षियों के मरने की संख्या में अब कमी आ रही है। वाइल्डलाइफ के डीएफओ रोहन रहाणे ने बताया कि बुधवार को दोपहर तक विभिन्न विदेशी मेहमान परिंदों के मौत की संख्या 105 रही। पिछले 17 दिन में अब तक 4742 पक्षी बर्ड फ्लू से मर चुके हैं। वहीं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव ने बताया कि बुधवार को फ्लू से मरने वाले कौवों की संख्या 16 रही, जिनको पशुपालन विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ किया गया।

बता दें कि सर्दियां शुरू होते ही पौंग झील में मेहमान परिंदे साइवेरिया, चीन, रूस, तिब्बत आदि देशों से आना शुरू हो जाते हैं। इस बार वन्य प्राणी विभाग द्वारा बर्ड फ्लू फैलने से पहले दिसम्बर में इनकी गिनती की गई थी तो इनकी उस समय संख्या करीब 56,000 तक थी और इसमें 52 प्रकार के प्रजातियों के पक्षी पहुंचे थे। झील में बर्ड फ्लू से सबसे ज्यादा मरने वाला पक्षी बारहेडेडगीज रहा। वाइल्ड लाइफ विंग की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी की जा रही है, ताकि पक्षियों में तेजी से फैलने वाले फ्लू को रोका जा सके। उन्होंने बताया की मृत पक्षियों को नियमों अनुसार डिस्पोज ऑफ किया जा रहा है और वाइल्ड लाइफ टीम द्वारा प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा और बचाव हेतु टीमें सक्रिय हैं।
 

prashant sharma