बिलासपुर में कोरोना बेकाबू, 104 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:27 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): कोरोना की इस दूसरी लहर में पहली बार जिला में एक साथ 100 अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को कोरोना के 104 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से रैपिड एंटीजन प्रक्रिया के माध्यम से 45 व आईजीएमसी से आई रिपोर्ट में 59 लोग संक्रमित पाए गए है। इन मामलों को मिलाकर जिला में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4175 हो गई है जिनमें से 3541 लोग ठीक हो चुके है जबकि 605 लोगों को उपचार चल रहा है। अब तक जिला में कोरोना से 28 मौतें दर्ज की गई है।

बुधवार को सदर उपमंडल में सबसे अधिक 56 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि घुमारवीं उपमंडल में 23, झंडूता उपमंडल में 15 व श्री नयनादेवी जी उपमंडल में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हंै। इसके अलावा शिमला, मंडी व कांगड़ा से संबंध रखने वाले 3 लोग भी जिला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से 353 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिनमें से 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि गत दिवस आईजीएमसी शिमला कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Content Writer

Vijay