कांगड़ा जिला में 10334 लोग कोरोना के खतरे की जद में, हिम सुरक्षा अभियान में किए चिन्हित

Saturday, Dec 12, 2020 - 11:38 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जिला में 25 नवम्बर से आरंभ किए गए हिम सुरक्षा अभियान के तहत अब तक 6.04 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इस दौरान कोविड-19 के 10,334 संभावितों को चिन्हित किया गया है। इस दौरान 2536 टी.बी. तथा 201 कुष्ठ रोग के संभावित भी चिन्हित किए गए हैं। धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हिम सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिला में सभी लोगों की कोविड-19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर इत्यादि रोगों के लक्षणों के प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही है। कोविड के लक्षण पाए जाने पर सैंपल भी एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज तथा जिला प्रशासन और अलग-अलग गैर सरकारी संस्थानों के सामूहिक सहयोग से चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए जिला कांगड़ा में 1843 टीमें गठित की गई हैं तथा प्रत्येक टीम में 2-2 सदस्य शमिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिम सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए खंड स्तर भी समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

Jinesh Kumar