तलवाड़ा पुलिस नाकेबंदी के दौरान 101 पेटी शराब पकड़ीं

Saturday, May 02, 2020 - 07:25 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : कर्फ्यू व लॉकडाउन के बावजूद शराब की बिक्री नहीं रूक पा रही है। कई बार पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब तस्करों को पकड़ा है और उनसे बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। ऐसा ही एक मामला कांगड़ा के तलवाड़ा में भी सामने आया है। सब इंस्पेक्टर धरमिंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ तलवाड़ा के पास जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा के संसारपुर टेरेस रोड पर पंजाब पुलिस की नाके बंदी के दौरान चैकिंग के दौरान एक तूड़ी से लदी जीप बोलेरो मेक्सी वाहन को रोका। जिस में से छुपा कर रखी 101 पेटी शराब बरामद हुई है। डीएसपी दसूहा अनिल भनौट ने बताया कि तलवाड़ा पुलिस ने बीती शाम स्वा नदी के पुल के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तलवाड़ा के काली माता मंदिर के निकट से एक जीप शराब लेकर आ रही है। जिस का नम्बर एचपी 88-1874 है। इस पर पुलिस टीम मुस्तैद हो गई, जैसे ही यह जीप नाके पर रुकी तो इसकी तलाशी ली गई। तलाशी में तूड़ी के नीचे छुपा कर अलग अलग किस्म की 101 पेटी शराब छुपाकर रखी हुई थी। पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Edited By

prashant sharma