गरीबी का ये कैसा इम्तिहान, 1000 रुपए के लिए गटर साफ करने घुस गया (Video)

Wednesday, Aug 01, 2018 - 11:34 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): पेट की भूख गरीबी का कैसा-कैसा इम्तिहान लेती है। इसका उदाहरण बद्दी की पुरानी सब्जी मंडी के पास देखने को मिला। जब एक प्रवासी मजदूर बिना किसी सुरक्षा के गटर को साफ करने के लिए उसमें घुस गया। उद्योगों व सब्जी मंडी की गंदगी की यह सीवर लाइन पिछले काफी समय से चौक थी जिसके कारण गंदा पानी सड़क से बह रहा था। इसके चारों और गंदगी फैली हुई थी। हैरानी की बात है कि न उद्योग विभाग और न नगर परिषद ने इसकी सफाई के लिए कोई प्रयास किया। 


इससे देखते हुए इसके आस-पास के लोगो ने एक प्रवासी मजदूर को करीब 1000 रुपए में इसका ठेका किया। वह गटर की गंदगी से पूरी तरह नहा गया। वहां से गुजर रहे लोग इस दृश्य को देखकर हैरान हो रहे हैं। उसने गंदगी को बाहर निकलने के बाद एक जगह इकट्ठा किया। गटर में फैली गंदगी में न जाने कितने बैक्टरिया होंगे जिसका उसके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। आजादी के बाद देश ने भले ही बहुत तरक्की की हो लेकिन यह भी सच्चाई है कि गरीबो की हालत पिछले 70 वर्षों में और चिंताजनक बन गई है। 

Ekta