उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे 1000 पुलिस कर्मी : एसपी

Thursday, Jan 04, 2024 - 07:47 PM (IST)

एनआईटी से अणु की तरफ व पुलिस लाइन ग्राऊंड तक उपराष्ट्रपति की मूमैंट के समय बन्द रहेगा यातायात
हमीरपुर (राजीव):
6 जनवरी को विकसित भारत-2047 में युवाओं की भूमिका के ऊपर आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में हमीरपुर पहुंच रहे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अंतिम रूप देने में जुट गया है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने वीरवार को देर शाम को उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि 6 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा का जिम्मा 1000 पुलिस कर्मी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि जब उपराष्ट्रपति का काफिला एनआईटी से अणु से पुलिस लाइन ग्राऊंड जहां पर कार्यक्रम आयोजित होगा, उस समय उक्त सड़क मार्ग पर यातायात बंद रहेगा, सिर्फ एंबुलैंस या अन्य आपात स्थिति में ही कोई वाहन उस समय चलेगा। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को शिमला, बिलासपुर, ऊना, भोटा, भोरंज की तरफ से आने वाले वाहन दोसड़का में प्रतिभागियों को उतारेंगे तथा जो वाहन नादौन, पालमपुर, सुजानपुर, धर्मशाला की तरफ से आएंगे वे प्रतिभागियों को पुलिस लाइन गेट के सामने उतरेंगे। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों की पार्किंग बड़ू में होगी। इस कार्यक्रम में 8 से 9 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। कोई भी प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल में मोबाइल फोन के अलावा कोई अन्य चीज नहीं ले जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ एएसपी अशोक वर्मा भी मौजूद रहे।

डीसी ने की उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा
डीसी हेमराज बैरवा ने वीरवार शाम को जिले के पुलिस, प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके उपराष्ट्रपति के हमीरपुर जिले के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। डीसी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए प्रस्तावित हैलीपैड और जिले के अन्य वैकल्पिक हैलीपैडों की मुरम्मत कर दी है और वीरवार को इन हैलीपैडों पर ट्रायल लैंडिंग भी सफलतापूर्वक हो गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हैलीपैड के आसपास और उपराष्ट्रपति के काफिले के रूट पर किसी भी तरह की व्यवस्था में अगर कोई कमी नजर आती है तो उसे तुरंत दूर करें। डीसी ने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और कई अन्य गण्यमान्य अतिथि भी 5 एवं 6 जनवरी को हमीरपुर में रहेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ के रूप में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी को नामित किया गया है। वह इस दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे। इस दौरान अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर एडीसी मनेश यादव, एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी, एसडीएम सुजानपुर राकेश शर्मा, एसडीएम भोरंज संजय कुमार, एसडीएम बड़सर डाॅ. रोहित शर्मा, सहायक आयुक्त पवन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

600 विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देंगे उपराष्ट्रपति
एनआईटी हमीरपुर के ऑडिटोरियम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एनआईटी हमीरपुर और करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय भोरंज के साढ़े 600 विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप करेंगे। उपराष्ट्रपति से इस सीधी वार्तालाप में एनआईटी हमीरपुर के करीब 600 छात्र भाग लेंगे और करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के 20 छात्र भाग लेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति इन छात्रों के प्रश्नों के जवाब भी देंगे और उन्हें विकसित भारत-2047 में युवाओं की क्या भूमिका रहने वाली है उस पर भी चर्चा करेंगे। एनआईटी हमीरपुर के डारैक्टर प्रो. सूर्यवंशी ने बताया कि उपराष्ट्रपति के साथ एनआईटी हमीरपुर के 600 से ज्यादा छात्र वार्तालाप करेंगे और 20 छात्र करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के भी इस वार्तालाप में हिस्सा लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay