हिमस्खलन की चपेट में आकर 100 भेड़-बकरियों की मौत

Tuesday, Jul 11, 2017 - 11:13 PM (IST)

चम्बा: जिला की जनजातीय पांगी घाटी में हिमस्खलन की चपेट में आकर 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इस घटना से प्रभावित होने वाले भेड़ पालकों की पहचान चुराह निवासी के रूप में की गई है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर पांगी प्रशासन की ओर से एस.डी.एम. पांगी सुरेंद्र, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक राजीव दत्ता व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आकलन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की दोपहर को उस समय घटी जब 150 भेड़-बकरियों के साथ बलदेव पुत्र दयाल गांव केलरला, सुनील पुत्र मांघात निवासी चुराह, धर्मा पुत्र सिंह निवासी केलरला व हंसराज पुत्र सिंह निवासी चुराह अपनी बकरियों को चराने के लिए पांगी घाटी की मडथयालू धार की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक हिमस्खलन होने लगा। 

50 भेड़-बकरियों को ही बचा सके भेड़ पालक
भेड़ पालकों ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी भेड़ों को उसकी चपेट में आने से बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सिर्फ 50 भेड़-बकरियों को ही बचा सके जबकि 100 भेड़-बकरियों में कई हिमस्खलन की चपेट में आकर उसके नीचे दफन हो गईं तो कुछ भेड़-बकरियां नाले में जा गिरीं। नाले में भारी मात्रा में पानी होने के चलते वे बह गईं। मंगलवार को इस घटना बारे पांगी प्रशासन को जानकारी मिली जिसके चलते प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। एस.डी.एम. पांगी सुरेंद्र ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।