Chamba: 22 अक्तूबर को कैंपस इंटरव्यू, टैंपरेरी ऑप्रेटर और अप्रैंटिसशिप के भरे जाएंगे 100 पद
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 03:46 PM (IST)
चम्बा (ब्यूरो): जिला रोजगार कार्यालय बालू चम्बा में 22 अक्तूबर को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में निजी कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड कलाअम्ब जिला सिरमौर के द्वारा टैंपरेरी आप्रेटर और अप्रैंटिसशिप के 100 पद भरे जाएंगे, जिसमें मासिक वेतन 14 हजार से 19 हजार 500 रुपए रखा गया है।
महिला और पुरुष दोनों इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई से पास इलैक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, रैफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर, मैकेनिस्ट प्लंबर, टर्नर, पंप ऑप्रेटर व इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन रखी गई है तथा आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय बालू में साढ़े 10 बजे उपस्थित हो जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here