2 वोल्वो बसों से 100 गैस चूल्हे व 10 LED बरामद, आबकारी विभाग ने किया सीज

Thursday, Oct 25, 2018 - 11:16 PM (IST)

ऊना (विशाल): दिल्ली से धर्मशाला जाने वाली विभिन्न वोल्वो बसों में सामान की सप्लाई को आबकारी एवं कराधान की टीम ने देर रात पकड़ा है। मैहतपुर से आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने वोल्वो का पीछा किया और ऊना के पुराना अड्डा चौक के पास बस को रोक लिया। तलाशी के दौरान वोल्वो बस से 100 के करीब 3 बर्नर वाले गैस चूल्हे बरामद किए हैं। टीम ने सामान को जब्त कर लिया है, वहीं एक अन्य वोल्वो बस को भी टीम ने ऊना में रोका, जिसमें से टीम ने 10 एल.ई.डी. टी.वी. बरामद किए है। टीम ने बस से मिले माल को जब्त कर लिया है और जुर्माना ठोका है। टीम ने एक चौपहिया वाहन में अनब्रांडेड डिटर्जैंट बरामद करते हुए वाहन चालक को जुर्माना ठोका है। 

गौरतलब है कि आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त डा. वीरेंद्र दत्त शर्मा और जोध सिंह ठाकुर की अगुवाई में 2 टीमों ने कई मामले ऐसे पकड़े हैं, जिनमें जी.एस.टी. लागू होने के बावजूद कर चोरी की जा रही थी। इन मामलों में टीमों ने पिछले 2 दिन में ही लगभग 4 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। सहायक आयुक्त डा. वीरेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि वोल्वो बसों में बिना बिल के सामान पाया गया है, जिसको जब्त करते हुए जुर्माना किया गया है, वहीं अन्य मामलों में भी कर चोरी के मामले पाए गए हैं। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Vijay