बीरता में 100 स्कूटियां जलकर राख

Thursday, Nov 08, 2018 - 02:23 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : रात्रि 4 अलग-अलग जगहों पर आग लगने के सामाचार है। फायर अफिसर मणिराम ने बताया कि रात्रि हमें होंडा स्कूटियों को आग लगने का समाचार मिला और वह दमकल विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बज्रेश्वरी होंडा बीरता के मालिक संदीप बस्सी ने बताया कि उनकी गत दिवस 120 स्कूटियां ट्रक में आईं, जिसमें से रात्रि लगभाग 10 बजे 100 स्कूटियां उतारकर कर्मी खाना खाने को चले गए। इतने में ही पड़ोसियों का फोन आया कि स्कूटियों को आग लग गई है। उन्होंने बताया कि हम मौका पर पहुंचे। आग इतनी तेजी से फैली की फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और इसमें स्थानीय लागों ने भी आग बुझने में सहयोग किया। थाना प्रभारी कांगड़ा मेहर सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्कूटी के शोरूम के मालिक के बयान दर्ज कर लिए हैं। मलिक के अनुसार 75 स्कूटियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं, जबकि 25 को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कुल 100 स्कूटियां आग की भेंट चढ़ गईं, जिससे कुल 55-60 लाख का नुक्सान हुआ है। फायर ब्रिगेड के अनुसार एक करोड़ की संपत्ति बचाई गई है।

Jinesh Kumar