AIIMS में बनेगा संचारित रोगों के लिए 100 बिस्तरों का अस्पताल : राजेश भूषण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 11:38 PM (IST)

बिलासपुर (रामसिंह): भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने बिलासपुर नगर के निकट कोठीपुरा के 1351 करोड़ से निर्मित किए जा रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और उसमें पाई गई विभिन्न कमियों-खामियों को पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन शैक्षणिक और प्रशासनिक खंड, मैडीकल कालेज, अस्पताल, छात्र व छात्रा होस्टल, ओपीडी का अवलोकन किया। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित क्लास रूम, लैक्चर हाॅल, स्किल लैब, रिसर्च लैब, सैमीनार रूम, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर रूम, परीक्षा हाल, लेबोरेटरी, जनरल और प्राइवेट वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

इस अवसर पर उन्होंने एम्स के अधिकारियों को भविष्य की जरूरत के अनुसार सभी प्रकार के कार्यों को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एम्स कैंपस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने नालियों और सीवरेज आदि व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अंडर पास रास्ते का भी जायजा लिया।  उन्होंने बताया कि संचारित रोगों (मेक शिफ्ट अस्पताल) के लिए फील्ड अस्पताल निकट भविष्य में स्थापित किया जाएगा जिसमें 100 बिस्तरों का प्रावधान होगा। इसके साथ ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

इसके पश्चात उन्होंने एम्स तथा जिले व प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हि.प्र. अमिताभ अवस्थी, डीसी बिलासपुर पंकज राय, पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, एम्ज के कार्यकारी निदेशक एम्स डाॅ. वीर सिंह नेगी, उप निदेशक प्रशासन लैफ्टिनैंट कर्नल राकेश कुमार, वित्तीय सलाहकार अभय कुमार, डीन डाॅ. संजय विक्रांत, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, मुख्य महाप्रबंधक एनबीसीसी एमके चावला, एनबीसीसी के डीजीएम सेलेश, एचएससीसी के डीजीएम विकास अग्रवाल, एनसीसी के जेजीएम श्री बासू सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News