स्कूल खुलने के 9वें दिन थुरल ब्लॉक 5वीं के विद्यार्थियों की 100 फीसदी हाजिरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 12:05 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): कोरोना के बीच स्कूल खुलने के 9वें दिन थुरल ब्लॉक में पांचवीं के 100 फीसदी विद्यार्थी स्कूल आए हैं। इस ब्लॉक के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूलों की संख्या 32 है। इन स्कूलों में 94 विद्यार्थी हैं। सभी 94 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे हैं। वहीं सभी 21 एजुकेशन ब्लॉक में पांचवीं के विद्यार्थियों के स्कूल आने की संख्या 90 फीसदी से ऊपर रही। 1697 प्राइमरी स्कूलों के 8704 विद्यार्थियों में से 8339 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। 9वें दिन 95 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। बैजनाथ ब्लॉक के तहत आने वाले सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में करीब 94 फीसदी स्कूल पहुंचे हैं।
भवारना ब्लॉक में 96 फीसदी, चढिय़ार ब्लॉक में 93, डाडासीबा ब्लॉक में 97, देहरा ब्लॉक में 97 फीसदी, धर्मशाला ब्लॉक में 94, फतेहपुर ब्लॉक में 94, इंदौरा ब्लॉक में 92, ज्वाली ब्लॉक में 97, कांगड़ा में 97 व कोटला ब्लॉक में 97, लम्बागांव ब्लॉक में 94, नूरपुर ब्लॉक में 94, नगरोटा बगवा ब्लॉक में 97, नगरोटा सूरियां ब्लॉक में 96, पालमपुर ब्लॉक में 94, पंचरुखी ब्लॉक में 90, राजा का तालाब ब्लॉक में 94, रैत ब्लॉक में 98, रक्कड़ ब्लॉक में 99, थूरल ब्लॉक के तहत 100 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। आठवीं कक्षा में 9606 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। 94 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।
ब्लॉक बैजनाथ में 94 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। भवारना ब्लॉक में 89, चढिय़ार ब्लॉक में 96, डाडासीबा ब्लॉक में 96, देहरा ब्लॉक में 95, धर्मशाला ब्लॉक में 77, फतेहपुर ब्लॉक में 96, इंदौरा ब्लॉक में 89, ज्वाली ब्लॉक में 99, कांगड़ा ब्लॉक में 92, कोटला ब्लॉक में 95, लम्बागांव ब्लॉक में 97, नूरपुर ब्लॉक में 94, नगरोटा बगवां ब्लॉक में 99, नगरोटा सूरियां ब्लॉक में 98, पालमपुर ब्लॉक में 95, पंचरुखी ब्लॉक में 99, राजा का तालाब ब्लॉक में 95, रैत ब्लॉक में 94, रक्कड़ ब्लॉक में 95 व थूरल ब्लॉक में 92 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।
धर्मशाला कालेज में पहुंचे 1773 विद्यार्थी
कोरोना वायरस महामारी के बीच लम्बे समय से बंद पड़े कालेज गत दिन खुल गए हैं। कॉलेजों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। धर्मशाला कालेज में मंगलवार को 1773 विद्यार्थी पहुंचे। कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेजों को इसकी गाइडलाइन का पूरा पालन करना अनिवार्य है, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को मास्क पहनकर आना है और सोशल डिस्टेंस के साथ ही कक्षाओं में बिठाना है। ऑनलाइन कक्षाएं भी साथ-साथ चल रही हैं। धर्मशाला कालेज के प्राचार्य डा. राजेश ने बताया कि मंगलवार को धर्मशाला कालेज में लगभग 1773 विद्यार्थियों ने कालेज में ऑफलाइन कक्षाएं लगाई हैं। उन्होंने कहा कि करीब 70 फीसदी विद्यार्थी कालेज पहुंचे। कोविड-19 के सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News