100% रिजल्ट वाले स्कूल होंगे सम्मानित

Saturday, May 20, 2017 - 01:50 PM (IST)

मंडी: बीते 5 सालों में 100 फीसदी परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों को मुख्यमंत्री शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने जिला के समस्त राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मुखियों को इस संबंध में 2 दिन के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इस पुरस्कार के लिए वही स्कूल पात्र होंगे जिनका बीते शिक्षा सत्र 2012-13 से 2016-17 तक बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है।


शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उठाए जा रहे अनेक कदम
उल्लेखनीय है कि राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए शिक्षकों सहित विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा सके। विभाग ने सभी स्कूल मुखियों को निर्देश दिए हैं कि वे 2 दिन के भीतर उक्त जानकारी शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें और अगर कोई मुखिया उनके निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।