Hamirpur: सांप के काटने से 10 साल के मासूम की माैत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 07:11 PM (IST)

नादौन (जैन): हमीरपुर जिला के नादाैन उपमंडल की ग्राम पंचायत कश्मीर के अंतर्गत आने वाले गांव दाड़ में में 10 साल के मासूम बच्चे की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान दक्ष कुमार पुत्र कृष्ण दत्त के रूप में की गई है। दक्ष राजकीय मिडिल स्कूल दाड़ में छठी कक्षा में पढ़ता था।

मिली जानकारी के अनुसार दक्ष बीती रात को अपने माता-पिता के साथ कमरे में सोया हुआ था। उसी दौरान उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। कुछ समय बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा और उसे उल्टी जैसा महसूस होने लगा। परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ती देख तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ पहुंचाया।

गलोड़ अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. मोहित डोगरा ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत 108 एंबुलैंस की सहायता से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान ही दक्ष की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों पर दुखाें का पहाड़ टूट पड़ा है।

ग्राम पंचायत कश्मीर के प्रधान सुरजीत कुमार ने बताया कि दक्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन भी है। पिता कृष्ण दत्त मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। परिवार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और पहले बीपीएल श्रेणी में भी था। प्रधान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि परिवार इस कठिन समय में थोड़ा संबल पा सके।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News