जंगली मशरूम खाने से 10 मजदूर बीमार, 3 की हालत गंभीर

Saturday, Jul 01, 2017 - 01:25 AM (IST)

मनाली: लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग से 6 किलोमीटर दूर पियासो जंगल में जंगली मशरूम खाने से 10 मजदूर बीमार हो गए। नेपाली मूल के ये मजदूर पियासो जंगल के समीप रह रहे थे। मजदूरों ने अनजाने में जंगली मशरूम को सब्जी के रूप में खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इनमें से 3 मजदूरों की हालत ज्यादा खराब हो गई जिन्हें जिला अस्पताल केलांग लाया गया। 7 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि 3 को दाखिल कर लिया। सेहत में सुधार न होता देख तीनों मजदूरों हेमंत, प्रकाश और मनोज को कुल्लू जिला अस्पताल रैफर किया गया है। डी.एस.पी. केलांग संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।