Watch Video : नशा कारोबारियों की सूचना देने पर मिलेगा 10 हजार का ईनाम

Tuesday, Mar 27, 2018 - 05:41 PM (IST)

ऊना: जिला में सक्रिय नशे के सौदागरों को पकड़वाने पर पुलिस द्वारा सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। ऊना जिला में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए अब पुलिस ने नशे के कारोबार की सूचना देकर नशा कारोबारियों को पकड़वाने पर ईनाम की घोषणा कर दी है। न केवल सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा बल्कि उसको पुलिस की तरफ से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। नशा कारोबारियों पर नुकेल कसने के लिए पुलिस ने अब यह योजना शुरू कर दी है।


इन नशा कारोबारियों को पकड़वाने पर मिलेगा ईनाम
8 किलोग्राम से अधिक चरस, चूरा पोस्त, अफीम, गांजाा या 1000 कैप्सूल रखने वाले किसी नशे के कारोबारी को पकड़वाने या सूचना देने वाले को पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। ऐसा करने वालों को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। ए.एस.पी. अमित शर्मा ने बताया कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए उक्त योजना को अमल में लाया जा रहा है ताकि आम लोगों की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित हो सके।

Punjab Kesari