डल झील में 10 हजार ने लगाई आस्था की डुबकी

Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:14 AM (IST)

धर्मशाला : धौलाधार पर्वत श्रेणी के आगोश में स्थित नड्डी डल झील में 10 हजार श्रद्धालुओं ने शाही स्नान में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान का शुभ मुहूर्त सोमवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ। डल झील स्थित महादेव मंदिर में लोगों ने सुबह 4 बजे तक शाही स्नान कर मंदिर में कतारों में खड़े हो गए। इस बीच हजारों ने शिव भगवान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

लोगों की भीड़ शाम 5 बजे तक लगी रही। दिनभर हजारों की संख्या में महिलाओं, बच्चों, पुरुषों व बुजुर्गों ने डुबकी लगाई। डलझील में श्रीराधा अष्टमी के पवित्र स्नान के अवसर पर चामुंडा मंदिर ट्रस्ट, टैक्सी यूनियन व जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया गया। एस.डी.एम. धर्मेश रमोत्रा व तहसीलदार संजीव कुमार ने कहा कि डलझील में पवित्र स्नान के लिए 10 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। श्रद्धालुओं को स्नान दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी।

kirti