CM जयराम बोले- पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे ऐसे 10 स्कूल

Thursday, Mar 22, 2018 - 05:11 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश) : हिमाचल प्रदेश में 10 ऐसे स्कूल बनेंगे जहां न तो अध्यापकों की कमी होगी और न ही सुविधाओं की। इन स्कूलों को आदर्श विद्या केंद्र का नाम दिया जाएगा और अधिकतर स्कूल ग्रामीण इलाकों में खोले जाएंगे। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने सिर्फ संस्थानों को खोलने की तरफ ध्यान दिया जबकि सुविधाएं और स्टाफ देने पर कोई काम नहीं किया गया। ग्रामीण इलाकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शहर न आना पड़े इसके लिए वहां आदर्श विद्या केंद्र खोले जाएंगे। इन विद्या केंद्रों में जहां स्टाफ की कोई कमी नहीं होगी वहीं बच्चों के रहने की भी उचित व्यवस्था होगी। ताकि दूर दराज का बच्चा भी यहां आकर सही ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने बताया कि यह सरकार की नई योजना होगी और इसके लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है। शुरूआती दौर में पूरे प्रदेश में ऐसे 10 विद्या केंद्र खोले जाएंगे।

बच्चों को सरकार कोचिंग दिलाने में मदद करेगी
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं में मदद करने के लिए भी सरकार एक योजना पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग इसका खाका तैयार कर रहा है। यदि कोई ग्रामीण बच्चा प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेना चाहता है और कोचिंग के अभाव में इसमें पिछड़ रहा है तो ऐसे बच्चों को सरकार कोचिंग दिलाने में मदद करेगी। वहीं उन्होंने एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर के स्पोटर्स काम्पलेक्स के लिए 50 लाख रूपए देने का भी ऐलान किया। साथ ही उन्होंने इस कालेज के स्फोट की ग्रेच्युटी और लीव इनकैशमेंट को एट पार करने की भी घोषणा की। बता दें कि यह कालेज नीजि है लेकिन इसे सरकारी अनुदान के तहत चलाया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर, मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Punjab Kesari