सोलन : 2 दिनों में डेंगू के10 नए मामले अाए सामने, मचा हड़कंप (Watch Video)

Friday, Aug 31, 2018 - 11:24 AM (IST)

सोलन : सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों से पहली बार डेंगू के मामले आए हैंं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 2 दिनों में 10 डेंगू के मामले आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। डेंगू के प्रकोप से अभी तक जिला के निचले क्षेत्र परवाणु, बद्दी व नालागढ़ ही प्रभावित थे। सोलन व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का आज तक कोई मामला सामने नहीं आया था। अब सोलन क्षेत्र में भी डेंगू के मामले सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। यहां लोगों को डेंगू मच्छर ने अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय अस्पताल में 2 दिनों में 10 डेंगू के मामले आए हैं। इनमें से 1 उत्तर प्रदेश निवासी, 1 शिमला, 1 राजगढ़, 1 गंभरपुल व बाकी मामले सोलन व आसपास के क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनमें से कुछ तो शहर से बाहर गए थे लेकिन कुछ सोलन में रहकर ही डेंगू का शिकार हुए हैं।

सैंपल से हुई थी डेंगू मच्छरों की पुष्टि
कुछ समय पहले चिकित्सा खंड धर्मपुर के तहत देवठी, शशल, नौणी ग्रेटी, बोहच व कंडा सहित अन्य क्षेत्रों से लिए गए मच्छरों के सैंपल में भी यहां क्यूलैक्स के साथ डेंगू व मलेरिया के मच्छरों के होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इन गांवों में फोङ्क्षगग की गई थी। इसके अलावा आसपास के गांवों व सोलन के अन्य क्षेत्रों में भी इन मच्छरों के होने की संभावना बनी हुई थी। अब सोलन व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आने लगे हैं।
 

kirti