हमीरपुर में 1188 लाेगाें के किए रैपिड एंटीजन टैस्ट, 10 निकले कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 05:54 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव चाैहान): जिले में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिले में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1188 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 पॉजिटिव निकले। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि खैरी में 3 लोगों 20 वर्षीय युवक, 16 वर्षीय लड़की और 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा बड़सर उपमंडल के गांव बाहिना में 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला, मेडिकल काॅलेज अस्पताल हमीरपुर में 57 वर्षीय व्यक्ति, पनसाई में 48 वर्षीय व्यक्ति, अघार में 52 वर्षीय व्यक्ति, नादौन में 48 वर्षीय व्यक्ति, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव भटपुरा में 70 वर्षीय महिला और इसी क्षेत्र के गांव बैरी में 39 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

3 मकानों में हटाईं कंटेनमैंट जोन की पाबंदियां

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद मिनी कंटेनमैंट जोन घोषित किए गए हमीरपुर उपमंडल के 3 मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 हीरानगर, ग्राम पंचायत अघार के वार्ड नंबर-5 अघार और ग्राम पंचायत दड़ूही के गांव मटाहणी का एक-एक मकान मिनी कंटेनमैंट जोन से बाहर किया गया है।
    

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News