10 और पक्षी मृत मिले

Thursday, Apr 01, 2021 - 11:02 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील के वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों का मरना लगातार जारी है। बुधवार को नगरोटा सूरियां बीट से 8 और रेंसर बीट में 2 पक्षी मृत पाए गए। यह सभी पक्षी बारहेडेड गीज प्रजाति के हैं। वन्य प्राणी विभाग के डी.एफ.ओ. रोहन रहाणे ने बताया कि अभी तक जालंधर लैब से रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि वन्य प्राणी विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमें लगातार निगरानी कर मृत पक्षियों को डिस्पोज ऑफ  कर रहीं हैं। झील में 8वें दिन मेहमान परिंदों की मौत का विभागीय आंकड़ा 52 पहुंच गया है।

Content Writer

prashant sharma