विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 10 लाख, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज

Thursday, Jun 14, 2018 - 07:46 PM (IST)

नंगल: नंगल पुलिस ने विदेश भेजने के मामले में एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एस.एच.ओ. सन्नी खन्ना ने बताया कि गुरपाल सिंह पुत्र रत्न सिंह निवासी नंगल ने उनके पास शिकायत दी थी कि हैदराबाद तेलंगाना के इश्वाक मोहम्मद पुत्र मुहम्मद इकबाल ने कथित तौर पर उसके बेटे रविन्द्र सिंह से कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। उसने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसके बेटे को 20 अप्रैल, 2017 को मुंबई महाराष्ट्र बुलाया और कथित तौर कनाडा का वीजा लगा हुआ एक झूठा कागज उसके बेटे को दे दिया।


टिकट बुक करवाने एयरपोर्ट गया तो नकली निकला वीजा
जब रविन्द्र सिंह एयरपोर्ट पर कनाडा जाने के लिए अपनी टिकट बुक करवाने के लिए गया तो वहां मौजूद अधिकारियों ने वीजा को नकली बताया। जब उन्होंने इश्वाक मोहम्मद को बताया तो उसने पैसे वापस करने के लिए समय मांगा लेकिन बाद में उसने पैसे देने से भी इंकार कर दिया, जिसके आधार पर नंगल पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Vijay