बेटे को रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला से ठगे 10 लाख

Tuesday, Feb 20, 2018 - 10:48 PM (IST)

ऊना: रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि महिला द्वारा इस संबंध में पहले भी पुलिस के पास शिकायत दी गई थी। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए बसाल निवासी कांता देवी ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर पांचों आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई और न रुपए लौटाए हैं। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।