नेरचौक मैडीकल कालेज में बढ़ा डाक्टरों का कुनबा, इतने नए डाक्टर हुए तैनात

Wednesday, Dec 27, 2017 - 11:55 PM (IST)

मंडी: लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कालेज नेरचौक में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। मंगलवार को 3 चिकित्सकों व बुधवार को 10 चिकित्सकों की तैनाती की गई। मैडीकल कालेज प्रशासन एम.सी.आई. के नॉर्म्स को पूरा करने में जुटा है जिसके बाद यहां एम.सी.आई. की टीम के लिए भी आवेदन किया जाएगा। इससे पहले मैडीकल कालेज में एम.सी.आई. द्वारा पाई कमियों को पूरा किया जा रहा है ताकि मैडीकल कालेज में एम.बी.बी.एस. का दूसरा बैच चलाया जा सके। 

इन चिकित्सकों को मिली है नियुक्ति
कुसुम्पट्टी की डा. अंजना शर्मा को सीनियर रैजीडैंट रेडियो डायग्नॉज, शिमला के डा. अभिषेक शर्मा को सीनियर रैजीडैंट डिरमैट्रोलॉजी, शिमला के डा. मुकेश शर्मा को असिस्टैंट प्रोफैसर रेडियोथैरेपी, एम.ओ. पधर डा. विजय कुमार यादव को असिस्टैंट प्रोफैसर पीडियाट्रिकस, मैडीकल कालेज नेरचौक के ट्यूटर डा. मनोज कुमार को असिस्टैंट प्रोफैसर फोरैंसिक मैडीसन डैजिगिनेट किया गया, वहीं मैडीकल कालेज नेरचौक के ट्यूटर डा. दुर्गेश ठाकुर को एपिडीमोलॉजिसट कम असिस्टैंट प्रोफैसर कम्युनिटी मैडीसन, मैडीकल कालेज नेरचौक के जे.आर. डा. अक्षय मिन्हास को ट्यूटर कम्युनिटी मैडीसन डैजीगिनेट किया गया, परवाणु ई.एस.आई. अस्पताल के डा.अनुराग शर्मा को असिस्टैंट प्रोफैसर ऑर्थो, टांडा मैडीकल कालेज के असिस्टैंट प्रो. डा. विशव चंद्र को एसोसिएट प्रोफैसर कम्युनिटी मैडीसन व मैडीकल कालेज नेरचौक के डा. सुभाष चंद्र कौशल (रिटायर्ड) को प्रोफैसर जनरल सर्जरी नियुक्त किया गया।