हिमाचल में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 875 नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 11:44 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। कोरोना से फिर 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कांगड़ा में 75 वर्षीय व्यक्ति, चौकी पालमपुर के 77 वर्षीय व्यक्ति, गग्गल के 72 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा में बस्सी कोहला ज्वालामुखी के 77 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा में जोंटा नूरपुर की 52 वर्षीय महिला, शिमला के आईजीएमसी में सदर बिलासपुर बाल बरोआ के 31 वर्षीय युवक व भराड़ी शिमला की 80 वर्षीय महिला, सिरमौर के नाहन निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, किन्नौर में 35 साल का व्यक्ति और मंडी में 53 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1177 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में रविवार को कोरोना के 875 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 11, चम्बा के 33, हमीरपुर के 66, कांगड़ा के 133, किन्नौर के 2, कुल्लू के 72, लाहौल-स्पीति के 11, मंडी के 108, शिमला के 21, सिरमौर के 99, सोलन के 252 व ऊना के 67 मरीज शामिल हैं।  इसके अलावा 526 कोरोना मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8777 पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News