हिमाचल में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 251 नए संक्रमित मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 11:35 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से कांगड़ा जिले में दौलतपुर के 72 वर्षीय व्यक्ति तथा बैजनाथ के अवेरी के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। शिमला के आईजीएमसी में लक्कड़ बाजार शिमला की 62 वर्षीय महिला व कुल्लू जिले के मोहनी बंजार के 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।  हमीरपुर जिले में नादौन उपमंडल के लाहड़ गांव के 70 वर्षीय व्यक्ति व भोरंज उपमंडल के लंगसाणा गांव के 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा जिले में झुलाड़ा पंचायत के बरोखा क्षेत्र के 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मंडी जिले में संधोल की लसराणा निवासी 44 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सोलन जिले में कसौली के एक 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। ऊना जिले में कोटला बेहड़ जसवां अम्ब के 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

वहीं प्रदेश में 251 नए संक्रमित मामले आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के8, चम्बा के 33, हमीरपुर के 7, कांगड़ा के 47, किन्नौर के 11, कुल्लू के 31, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 40, शिमला के 27, सिरमौर के 15, सोलन के 13 व ऊना के 16 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में एक दिन में प्रदेश में 432 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,00,282 पहुंच गया है। वर्तमान में 3001 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 1,93,850 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 22,87,300 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 20,86,342 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 19,851 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 18,965 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 676 की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान 13 मई को पॉजिटिव मामलों की संख्या 40,008 तक पहुंच गई थी, जो महामारी का पीक रहा है।

महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ कांगड़ा जिला

जिला कांगड़ा कोविड महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जिला में कोरोना महामारी के कुल 45,593 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 43,775 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1018 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हुई है। जिला मंडी में 26,850 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 381 की मृत्यु हुई है। जिला शिमला में 591 मृत्यु दर्ज की गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी 20 हजार से अधिक कोविड पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिनमें जिला शिमला में 24,869, जिला सोलन में 22,111 पाए गए हंै। जिला बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, सिरमौर और ऊना में 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हंै। इसी प्रकार जिला किन्नौर में 3192 और जिला लाहौल-स्पीति में 2690 दर्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News