नाकाबंदी के दौरान कार से शराब की 10 पेटियां बरामद, चालक गिरफ्तार

Tuesday, Jul 31, 2018 - 04:05 PM (IST)

चुवाड़ी: द्रमण-सिहुंता मार्ग पर पुलिस ने चनाहल पुल के पास एक मारुति कार से अवैध रूप से ले जा जाई जा रहीं शराब की 10 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ  आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया है। जानकारी के अनुसार सिहुंता पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर शेर सिंह धीमान की अगुवाई में टीम ने चनाहल पुल के पास ट्रैफिक चैकिंग के लिए नाका लगाया था। इसी दौरान वहां से गुजर रही मारुति कार  (एच.पी. 90-1461) को निरीक्षण के लिए रोका गया।


चालक के पास नहीं था शराब का परमिट
पुलिस ने कार के निरीक्षण के दौरान 10 पेटियां शराब की बरामद कीं। पुलिस की पूछताछ में कार चालक कुशल सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव भनाला तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा मौके पर शराब का कोई वैध परमिट नहीं दिखा पाया, जिस पर पुलिस ने उक्त शराब की खेप को कब्जे में लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका भुटुंगरु ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay