दुकानों से पकड़ी 10 बोतलें शराब, 2 के खिलाफ मामले दर्ज

Sunday, Jun 24, 2018 - 09:54 PM (IST)

चम्बा: सदर पुलिस थाना चम्बा में बीते 24 घंटों के दौरान अवैध शराब के 2 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इन दोनों मामलों के माध्यम से कुल 10 बोतलें शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है और 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि सदर पुलिस थाना की एक टीम शनिवार की रात करीब 8 बजे रजेरा के पास गश्त पर थी तो वहां मौजूद एक दुकान की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को दुकान में अवैध रूप से रखी शराब की 4 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने दुकानदार महिंद्र सिंह पुत्र बजर सिंह निवासी गांव कनहुई डाकघर रजेरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया।


नूडल की दुकान से 6 बोतलें शराब बरामद
वहीं दूसरे मामले में इसी रात करीब 9 बजे पुलिस टीम जब हरदासपुर के पास गश्त पर थी तो वहां मौजूद नूडल की दुकान में शक के आधार पर तलाशी ली गई। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने दुकान से अवैध रूप से रखी 6 बोतलें शराब की बरामद कीं। पुलिस ने इस मामले पर दुकानदार हरभजन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला लोअर जुलाहकड़ी को गिरफ्तार करने के बाद मौके पर ही जमानत मुचलके पर छोड़ दिया।

Vijay