हिमाचल में 1 लाख 27 हजार बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

Monday, Mar 12, 2018 - 02:39 PM (IST)

धर्मशाला:पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दूसरे चरण में जिला में रविवार को 1 लाख 19 हजार 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जिलाभर में व्यापक प्रबंध किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में 0 से 5 आयु वर्ग के लक्षित 1 लाख 27 हजार बच्चों में से 93.24 फीसदी बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई है। किन्हीं कारणों से दवाई नहीं पीने वाले नौनिहालों को अब उनके घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी, ताकि दवाई पिलाने का लक्ष्य पूरा हो सके।

378 नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई 
रैहन-बडूखर क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र बेही में स्वास्थ्य हैल्थ वर्कर राकेश कुमार ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाईं। गरली-परागपुर की ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा के अंतर्गत गांव कुंदली हार के हैल्थ सैंटर में रविवार को ब्लाक समिति उपाध्यक्ष देहरा सुलेखा चौधरी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लगभग 80 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत राजा-का-तालाब में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 5 वर्ष की कम आयु तक के कुल 378 नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। नेरना पंचायत के बूथ नं. 36 पी.एच.सी. राजा-का-तालाब में 5 वर्ष की कम आयु तक के 157 नौनिहालों को, चकबाड़ी पंचायत के बूथ नं. 45 उपमंडलीय आयुर्वैदिक अस्पताल राजा-का-तालाब में 140 नौनिहालों तथा डक पंचायत के बूथ नं. 38 विवेकानंद स्कूल में लगे शिविर में हैल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स व आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं द्वारा पल्स पोलियो उन्मूलन के लिए यह दवा पिलाई गई।