सहकारी बैंकों में जमा हुआ 1200 करोड़ काला धन : रामस्वरूप शर्मा

Friday, Jan 20, 2017 - 02:02 AM (IST)

जोगिंद्रनगर: सांसद रामस्वरूप शर्मा ने प्रदेश के 2 सहकारी बैंकों पर नोटबंदी के दौरान एक हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की धांधली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली से इसकी केंद्रीय जांच एजैंसी से जांच करवाने की मांग की है ताकि काला धन रखने वाले सफेदपोशों का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो सके। पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि प्रदेश के राज्य सहकारी बैंक व कांगड़ा को-आप्रेटिव बैंक का प्रदेश के बड़े नेताओं से लेकर पूंजीपतियों, उद्योगपतियों व बड़े अधिकारियों ने जमकर दुरुपयोग किया व प्रदेश सरकार के आशीर्वाद से इन दोनों बैंकों में रातोंरात 1200 करोड़ रुपए का काला धन जमा करवाया गया। बैंकों में रातोंरात बोरियां भर-भर कर नोट पहुंचाए गए तथा बड़ी आसानी से काले धन को बैंकों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि छोटे से प्रदेश में रातोंरात हुए इस हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का सच जनता के सामने आना चाहिए।