टांडा मोड़ पर स्कूटी सवार से 1.19 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 01:08 PM (IST)

इंदौरा, (अजीज) : पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक स्कूटी सवार से 1.194 किलोग्राम नशीला पदार्थ चूरापोस्त बरामद किया गया है। पुलिस को यह सफलता गश्त के दौरान इंदौरा-काठगढ़ मार्ग पर गश्त के दौरान मिली। अतिरिक्त थाना प्रभारी प्रताप परमार ने बताया कि एएसआई सुनील कुमार, आरक्षी मनजीत सिंह एवं गृह रक्षक रणवीर की टीम उक्त मार्ग पर रूटीन गश्त पर थी, इस दौरान जब पुलिस टांडा मोड़ नामक स्थान पर पहुँची तो काठगढ़ की तरफ से एक व्यक्ति स्कूटी ( पीबी 35 एएफ 4852 ) पर सवार होकर आ रहा था, जो पुलिस को सामने देखकर हड़बड़ा गया। जिस कारण पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उसकी शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान स्कूटी की डिग्गी से उक्त मात्रा में चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने चूरा पोस्त व उक्त स्कूटी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रमेश कुमार पुत्र नाजिर सिंह निवासी गाँव अंदोई, डाकघर गुड़ा कलां, तहसील व जिला पठानकोट ( पंजाब ) के रूप में में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम 15-61-85 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News