चम्बा में 1.15 क्विंटल गली-सड़ी सब्जी जब्त, दुकानदारों के काटे चालान

Saturday, Oct 27, 2018 - 10:27 PM (IST)

चम्बा: जिला में खराब व गली-सड़ी सब्जी बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ जिला नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग ने कमर कसते हुए उन्हें सबक सिखाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी के तहत शनिवार को जिला नागरिक खाद्य आपूॢत अधिकारी चम्बा विजयेंद्र नरयाल की अगुवाई में विभागीय टीम में शामिल निरीक्षक चम्बा सौरभ वशिष्ठ व मैहला के निरीक्षक राम स्वरूप शर्मा ने करीब 1 दर्जन से अधिक सब्जी की दुकानों पर छापा मारा। इस छापामारी अभियान को जिला मुख्यालय में मुख्य बाजार के अलावा बालू, करियां, रजेरा व राख में अंजाम दिया गया। इस अभियान के तहत उक्त टीम ने करीब 1 क्विंटल 15 किलो खराब सब्जी अपने कब्जे में ली और संबंधित दुकानदारों के खिलाफ चालान काटे।

चालानों को एस.डी.एम. की अदालत में पेश करेगा विभाग
विभाग इन चालानों को एस.डी.एम. की अदालत में पेश करेगा। जिला नागरिक खाद्य आपूर्ति अधिकारी विजयेंद्र नरयाल ने बताया कि यह देखने में आया है कि कुछ सब्जी विक्रेता अपने मुनाफे के लिए खराब व गली-सड़ी सब्जियों को बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हंै। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस औचक निरीक्षण अभियान को अंजाम दिया गया है और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान को अंजाम दिया जाता रहेगा।

Vijay