Watch Video: मिलिए, हिमाचल के इस नन्हे ‘विश्वनाथन आनंद’ से

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 04:11 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता में हमीरपुर के सिंह दुष्यंत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सिंह दुष्यंत को बचपन से ही चैस का बहुत शौक है जिसके चलते उसने अंडर-9 चैस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया। 


दुष्यंत के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रिंसिपल पी.सी. वर्मा ने बधाई देते हुए राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छे परिणाम लाने की उम्मीद जताई है। बता दें कि यह प्रतियोगिता इंडिया चैस फेडरेशन की ओर से गत दिनों मनाली में आयोजित की गई थी। अब नन्हा सिंह दुष्यंत जल्द ही दिल्ली में होने वाली राष्ट्र स्तरीय चैस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News