गर्भवती महिलाओं को राखियां बांधेगा प्रशासन, जानिए क्यों?

Saturday, Jul 30, 2016 - 12:53 PM (IST)

हमीरपुर: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभयान के तहत जिला प्रशासन की ओर से गर्भवती महिलाओं तथा नवजात बेटियों की माताओं को राखिायं भी बांधी जाएंगी। जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी वर्कर्स भी अपना सहयोग सुनिश्चित करेंगी ताकि लोगों को बेटा-बेटी एक सम्मान का संदेश दिया जा सके और प्रसव पूर्व लिंग भेद की जांच करवाने पूर्णतया अंकुश लग सके।


जानकारी के मुताबिक जिलाधीश मदन चौहान ने बताया कि बेटियों के जन्म पर माताओं को सम्मानित करने का अभियान हमीरपुर जिला में आरंभ किया गया है तथा प्रत्येक महीने की 11 तारीख को पंचायत स्तर पर बेटी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जबकि इसी कड़ी में समाज को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अल्ट्रासाऊंड मशीनों का नियमित तौर पर निरीक्षण सुनिश्चित करें।