''केंद्र से मिली मदद से बौखला कर झूठ बोल रहे उद्योग मंत्री''

Wednesday, Jun 15, 2016 - 12:18 PM (IST)

हमीरपुर: प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नरेंद्र अत्री, प्रदेश भाजपा के सदस्य प्यारे लाल शर्मा व विजय पाल सोहारू ने संयुक्त प्रैस बयान में कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश को मिली वित्तीय मदद देखकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार बौखला गई है। यही कारण है कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री सांसद अनुराग ठाकुर पर अब दोषारोपण व झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए करोड़ों-अरबों रुपए के बजट का प्रावधान करने के साथ ही स्वां प्रोजैक्ट के लिए भी करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान किया है। 


उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री बताएं कि जब केंद्र में यू.पी.ए. की सरकार थी तो क्यों स्वां प्रोजैक्ट को बजट का प्रावधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हैं, वहीं प्रदेश का विकास करवाने में भी केंद्र की मोदी सरकार और स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों के चलते ही प्रदेश को 17 नए नैशनल हाईवे तथा रेलवे विस्तार के लिए केंद्र से बजट का प्रावधान हुआ है।