2 पेयजल योजनाएं हांफीं, सैंकड़ों गांवों में बढ़ी पानी की किल्लत

Friday, May 04, 2018 - 12:45 PM (IST)

हमीरपुर: भोरंज उपमंडल व बमसन तहसील के दर्जनों गांवों के सैंकड़ों लोगों की प्यास बुझाने वाली 2 पेयजल स्कीमें इन दिनों हांफ रही हैं। पेयजल स्रोतों में प्रचुर मात्रा में पानी होने के बावजूद पानी की समस्या होने से उपभोक्ता परेशान हैं। हालांकि समस्या के बारे में आई.पी.एच. विभाग बिजली की कम वोल्टेज होने की बात कर रहा है तो विद्युत बोर्ड इसकी जिम्मेदारी आई.पी.एच. विभाग पर डाल रहा है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से 24 पंचायतों को पेयजल मुहैया करवाने वाली लगवाल्ती-बमसन पेयजल योजना व 321 गांवों के हजारों उपभोक्ताओं के लिए जीवनदायिनी बनी मेवा-बमसन पेयजल योजना से पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है।


पानी की सप्लाई बेहद कम
योजनाओं के नजदीकी गांवों में तो पेयजल सप्लाई काफी हद तक पहुंच भी रही है लेकिन दूरदराज के क्षेत्रों में नल सूखे पड़े हैं। मौसम खराब होने के बाद यह समस्या और बढ़ गई है, अब पानी की सप्लाई बेहद कम हो गई है। इस कारण लोगों की दिनचर्या पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है तथा पानी के जुगाड़ में लोग प्राकृतिक स्रोतों का रुख कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई का काम भी जोरों पर चला हुआ है।  

kirti