JE बनने के लिए उमड़ी भीड़, 6 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Monday, Oct 24, 2016 - 04:48 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जेई सिविल और जेई इलेक्ट्रिकल के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया। जेई सिविल की लिखित परीक्षा सुबह के सत्र में और जेई इलेक्ट्रिकल की परीक्षा शाम के सत्र में ली गई।


जानकारी के मुताबिक हमीरपुर बस स्टैंड पर दिनभर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा। इस दौरान प्राइवेट बसों में भी रविवार को छुट्टी के बावजूद खासी बढ़ौतरी हुई। जेई सिविल के लिए करीब 4 हजार, जबकि जेई इलेक्ट्रिकल के लिए भी करीब साढ़े 3 हजार पात्र अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। उधर, कर्मचारी चयन आयोग के सचिव विजय कुमार का कहना है कि जेई सिविल के करीब साढ़े तीन हजार और जेई इलेक्ट्रिकल के करीब तीन हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है।