Ice cream बनी लोगों के लिए खतरा!

Monday, Apr 04, 2016 - 03:28 PM (IST)

धनेटा: अगर आप भी आईसक्रीम के शौकीन है, तो जरा सावधान हो जाएं कही आपका ये शौक आपकी जान जोखिम में न डाल दें। दरअसल हिमाचल के हमीरपुर जिले में आजकल आप्रवासी लोगों द्वारा क्षेत्र की जनता को कई तरह की खाने-पीने के वस्तुएं बेची जा रही हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन आप्रवासी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में लापरवाही बरती जा रही है। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में आईसक्रीम बेचने वालों की भीड़ देखी जा सकती है वहीं लोग इस बात को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग ने इन आप्रवासी लोगों व अन्य आईस्क्रीम बेचने वालों के स्वास्थ्य की जांच की है या नहीं, कहीं ये लोग किसी बीमारी से ग्रस्त तो नहीं हैं। 


लोगों दीप कुमार, कमल, सोनू, सुमित, ज्ञान चंद, संदीप कुमार, पाला, जसवंत, नीतू व राज बिज आदि का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह रेहड़ी लगाकर आईसक्रीम आदि बेच रहे इन बाहरी राज्यों के लोगों के स्वास्थ्य की जांच करे तथा इन्हें अपनी रेहड़ियों पर सफाई आदि रखने की भी हिदायत दे ताकि कोई भी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न कर सके। इसके लिए विभाग जल्द से जल्द कोई उचित कदम उठाए।