नशे में धुत्त सरकारी बस के चालक ने धुना परिचालक

Sunday, Jul 17, 2016 - 01:22 AM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के ऊना बस डिपो की अमृतसर से ऊहल रूट पर चलने वाली बस के चालक का नशे में धुत्त होकर ड्यूटी के दौरान परिचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। टौणी देवी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार गत रात को ऊना डिपो की सरकारी बस के परिचालक अशोक कुमार का ऊहल से टैलीफोन आया, जिसमें उसने शिकायत दर्ज करवाई कि बस के चालक राजेश कुमार और उसके साथ स्थानीय 2 लोगों जिनमें संजीव कुमार व वरुण शर्मा निवासी परनाली शामिल हैं, ने मिलकर उससे मारपीट की है।

 

शिकायत मिलने के उपरांत तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने बस के चालक व परिचालक दोनों का मैडीकल करवाया। पुलिस के अनुसार चालक राजेश कुमार की मैडीकल रिपोर्ट में पाया गया कि उसने नशा किया हुआ था वहीं परिचालक अशोक कुमार का भी मैडीकल करवा लिया है। इसकी पुष्टि टौणी देवी पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई राजेश कुमार ने की है। एचआरटीसी ऊना डिपो के आरएम विवेक लखनपाल ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के उपरांत रात को ही दूसरे चालक-परिचालक रूट पर भेज दिए गए हैं। पुलिस रिपोर्ट और मैडीकल रिपोर्ट आने के बाद डिपार्टमैंट भी दोषी के खिलाफ अपनी कार्रवाई करेगा।