यहां खतरे के साये में पढ़ रहे बच्चे

Tuesday, Mar 01, 2016 - 12:10 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बमसन विकास खंड टौणी देवी के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बारीं के अधीन आने वाले प्राइमरी स्कूल झनिक्कर में पहली से 5वीं कक्षा तक पढऩे वाले लगभग 24 बच्चे हर रोज स्कूल में किसी अनहोनी की शंका के साथ पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूल प्रशासन सहित बच्चों के अभिभावक इस खतरे से बेखबर हैं तथा उन्हें ज्ञात भी नहीं है कि उनकी इस कथित लापरवाही के चलते कभी भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी बड़ी दुर्घटना या हादसे का शिकार होना पड़ सकता है।

प्राइमरी स्कूल झनिक्कर का मैदान गत 2-3 वर्ष पहले बरसात के दिनों में गिर गया था जिसके चलते स्कूल के कमरों से बाहर निकलते ही बच्चे मैदान का डंगा गिरने की वजह से वहां पर बनी एक करीब 50-60 फुट पहाड़ी पर अक्सर खेलते हैं। यही नहीं, स्कूल के बच्चे मिड-डे मील खाने के बाद हाथ धोने के लिए पानी की टंकी सहित शौचालय तक उसी पहाड़ीनुमा रास्ते से गुजरते हैं जिसके चलते हर समय उनके साथ दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसी तरह प्राइमरी स्कूल झनिक्कर का एक पुराना स्कूल भवन बना है जोकि स्लेटपोश है तथा जर्जर हालत में है जिसके स्लेट कभी भी गिर सकते हैं तथा किसी भी बच्चे के साथ अनहोनी हो सकती है।