Hamirpur: होली मेला सुजानपुर के लिए लोक कलाकारों के ऑडीशन 8 से 10 मार्च तक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 05:22 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को अधिक से अधिक समय दिया जाएगा। सांस्कृतिक संध्याओं की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि चारों संध्याओं के लिए लोक कलाकारों के ऑडीशन 8, 9 और 10 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे हमीरपुर के बचत भवन में होंगे। उन्होंने बताया कि 8 और 9 मार्च को जिला हमीरपुर के तथा 10 मार्च को अन्य जिलों के लोक कलाकारों के ऑडीशन लिए जाएंगे।

उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की है कि वे अपने आवेदनों के साथ अपने आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड का सही विवरण अवश्य लिखें क्योंकि लोक कलाकारों के मानदेय की अदायगी डीबीटी के माध्यम से ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक कलाकार अपने आवेदन उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर की एमए ब्रांच में या ऑडीशन के समय मौके पर भी जमा करवा सकते हैं। इस दौरान एडीएम ने जिला भाषा अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को ऑडीशन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल और अन्य अधिकारियों ने भी सांस्कृतिक संध्याओं के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News