''अब अनुराग के पदचिह्नों पर चली प्रदेश सरकार''

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2016 - 04:21 PM (IST)

हमीरपुर: हाल ही में प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं एवं उन दुर्घटनाओं में खत्म हो रही मूल्यवान जिंदगियों पर चिंता व्यक्त करते हुए पिछले सप्ताह ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवा सांसद एवं भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक ओर जहां प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत एवं परिवहन विभाग के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागर किया था, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित करने की बात की थी ताकि सड़क सुरक्षा पर आम जनमानस को शिक्षित किया जा सके,  जागरूक किया जा सके और सड़क दुर्घटनाएं कहीं न कहीं थम जाएं। 


अब ठीक 4 दिन बाद प्रदेश सरकार भी सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित करने की बात कर रही है। यह बात भाजयुमो राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र अत्री ने प्रैस बयान में कही। अत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन के उपरांत अपना अधिकतम समय अनुराग ठाकुर एवं एच.पी.सी.ए. पर झूठे केस बनाने में व्यस्त रहने वाली प्रदेश सरकार यदि अनुराग ठाकुर के जनहित के कार्य को आगे बढ़ाते हैं तो युवा मोर्चा उसका स्वागत करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News