''धूमल और अनुराग की लोकप्रियता से घबराई कांग्रेस''
punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2016 - 10:28 AM (IST)

हमीरपुर: प्रदेश भाजपा सदस्य प्यारे लाल शर्मा, देसराज शर्मा व वीरेंद्र ने संयुक्त प्रैस बयान में कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से गत दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 17 नए एन.एच. घोषित कर क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए का तोहफा दिया है, वहीं गत दिवस सांसद अनुराग ठाकुर ने रेल मंत्री से मिलकर ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाने के लिए 3 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करवा दिया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता इसके लिए सदैव सांसद अनुराग ठाकुर की ऋणी रहेगी।
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ केंद्र सरकार करोड़ों रुपए का बजट प्रदान कर प्रदेश के विकास को गति प्रदान कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गत साढ़े 3 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। यही नहीं आजकल गर्मियों में पूरे प्रदेश में पेयजल संकट गहरा गया है और लोगों को डिपुओं में पूरा सस्ता राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और सांसद अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता देखकर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ झूठे षड्यंत्र रच रही है।