बहुचर्चित आदित्य की गुमशुदगी का राज खोलेगी CID

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2016 - 10:50 AM (IST)

शिमला: हमीरपुर जिले के बहुचर्चित आदित्य गुमशुदगी मामले की जांच को लेकर स्टेट सी.आई.डी. ने स्पैशल इन्वैस्टिेगशन टीम (एस.आई.टी.) का गठन कर दिया है। 5 सदस्यीय विशेष जांच दल का नेतृत्व एस.पी. क्राइम अशोक कुमार करेंगे। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के सलासी गांव से संबंध रखने वाला 5 वर्षीय आदित्य डेढ़ वर्ष पूर्व रहस्यमयी परिस्थितियों में घर के पास से लापता हो गया था।


इसके तहत सी.आई.डी. ने संदेह के घेरे में आए कुछ व्यक्तियों के लाई डिटैक्शन टैस्ट भी करवाए। सूत्रों के मानें तो इस टैस्ट की रिपोर्ट से सी.आई.डी. को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, ऐसे में संबंधित साक्ष्यों के आधार पर जांच टीम ने अपनी छानबीन को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस मामले में सी.आई.डी. कुछ व्यक्तियों के नार्को टैस्ट भी करवाने की तैयारियों में है। पुलिस ने आदित्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट के तुरंत बाद शहर में सर्च आप्रेशन आरंभ कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News