''वीरभद्र व धूमल के बीच चल रहा फिक्स मैच''

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 12:13 PM (IST)

चंबा: प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता के साथ वायदा किया था कि सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस ने विधायकों, मंत्रियों व अपने चहेते नेताओं को मालामाल करने में ही अधिक रुचि दिखाई। यह बात आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक पी.सी. ओबराय ने जारी अपने बयान में कही। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की चल रही कमी के कारण लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


ऐसी स्थिति में लोगों को न सिर्फ आर्थिक नुक्सान झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है बल्कि उन्हें मानसिक परेशानी के साथ-साथ अपने समय को बर्बाद करने के लिए भी मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 12 लाख पहुंच गई है जोकि किसी भी सरकार के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से प्रदेशवासी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बीच चल रहे चूहा-बिल्ली के खेल को देख रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पाॢटयां अपनी जिम्मेदारियों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए फिक्स मैच खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश का प्रत्येक मतदाता इस खेल की चाल को भांप चुका है। इस स्थिति में अब लोगों के लिए आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में सामने खड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News